परशुराम शर्मा– हिंदी जासूसी, अपराध तथा हॉरर हाथों के सुप्रसिद्ध लेखक जिन्होंने अपनी लेखनी से कई दशकों तक पाठकों का मनोरंजन किया एवं एक से बढ़कर एक कथानक दिये.
नागराज, अंगारा, बाज़, इंका तथा कई अन्य चरित्रों को जन्म दिया.
२७० से ज्यादा उपन्यास लिखने के पक्षात एक लंबे अवकाश के बाद पुनः लेखन जगत में सक्रिय.
बहुमुखी प्रतिभा के धनि परशुराम जी लेखन के अलावा गायन, निर्देशन, अभिनय में भी कुशल हैं.